एस. टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लोकतांत्रिक तरीके से हुआ छात्र संघ का चुनाव 

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : एस. टी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लोकतांत्रिक तरीके से हुआ छात्र संघ का चुनाव आई क्यू ए सी सेल एवं स्किल डेवलपमेंट कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में बीएड 2022-24 के प्रशिक्षुओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के देखरेख में पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से छात्र संघ के करीब 20 पदों पर चुनाव कराया गया। सभी चयनित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

चुने गए प्रतिनिधियों में -

01. अध्यक्ष- मोहम्मद शकीब आज़मी
02. उपाध्यक्ष- नुजहत प्रवीण
03. सचिव- मोहम्मद जफर इमाम
04. संयुक्त सचिव- तबस्सुम परवीन
05. कोषाध्यक्ष-हर्ष वर्धन
06. संयुक्त कोषाध्यक्ष- पिंकी कुमारी
07. संपादकीय सचिव- दीक्षा कुमारी गुप्ता
08. संयुक्त संपादकीय सचिव- नाजिया खातून
09. सांस्कृतिक सचिव- वंदना कुमारी
10. संयुक्त सांस्कृतिक सचिव- रीता कुमारी
11. ललित कला सचिव- कोमल कुमारी
12. संयुक्त ललित कला सचिव- आर्ची कुमारी
13. क्रीड़ा सचिव- जीनत आरा
14. संयुक्त क्रीड़ा सचिव- मोहम्मद अज़ीम
15. महिला कल्याण सचिव- शाइस्ता ज़बीं
16. पुस्तकालय सचिव- मोहम्मद कैस आज़म
17. छात्र कल्याण सचिव- आर्यन सौरव कुमार
18. स्वच्छता सचिव- सिमरन इमाम
19. कक्षा मॉनिटर सचिव- मोहम्मद इरफान खान
20. संयुक्त कक्षा मॉनिटर सचिव- मोहम्मद इरफान

संस्थान के अध्यक्ष तारिक रजा खान एवं निदेशिका डॉ शाहिना ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामना दिया। निदेशिका डॉ शाहिना ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को सलाह देते हुए कहा कि छात्रसंघ राजनीति से दूर हट कर अपने कर्तव्य का निष्ठा से पालन करें तो सभी की तरक्की होगी। साथ ही महाविद्यालय के द्वारा बीएड सत्र 2022-24 के बच्चों को 4 हाउस में बांटा गया। इन सभी में 25-25 प्रशिक्षुओं का समूह बनाया गया और सभी हाउस के कैप्टन भी चुने गए। मारिया मांटेसरी हाउस, विवेकानंद हाउस , अरविंदो हाउस, एवं कलाम हाउस के कैप्टन क्रमशः मोहम्मद शाहनवाज आलम, शाहनवाज आलम अंसारी, अमित कुमार एवं गौतम कुमार चुने गए।

मौके पर संस्थान के सी ए ओ तनु सिन्हा, प्राचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के साथ बीएड सत्र 2022 24 के प्रशिक्षु गण मौजूद रहे।


Create Account



Log In Your Account