मिशन 'प्राण वायु' के तहत बिहार में हो ऑक्सीजन प्लांट की स्थायी स्थापना : विवेक ठाकुर

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखा। पत्र में विवेक ठाकुर ने आग्रह करते हुए लिखा कि बिहार एक गरीब प्रदेश है। बंटवारे के बाद सभी कोयला खदान झारखंड में चले गए। इसलिए कोयला मंत्रालय के सोच की प्रक्रिया से बिहार बाहर हो जाता है|

अतः इस आपातकाल स्थिति में आपसे आग्रह है कि मिशन 'प्राण वायु' के माध्यम से पटना के बिहटा स्थित ESIC हॉस्पिटल में डीआरडीओ द्वारा संचालित कोविड केयर अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट, नवादा सदर अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट तथा लखीसराय सदर अस्पताल में एक ऑक्सीजन प्लांट की स्थायी स्थापना हो जाये तो यह अविस्मरणीय काम होगा। इसके लिए समस्त बिहारवासी आपके आभारी रहेंगे।

विवेक ठाकुर ने कहा देश में कोरोनो रोगियों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की निरंतर मांग बढ़ रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) के माध्यम से एक मिशन 'प्राण वायु' शुरू किया गया है। जिसके तहत अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।

विवेक ठाकुर ने कहा जरूरतों के जवाब में, कोल इंडिया ने मिशन 'प्राण वायु' शुरू किया है, यह बहुत ही सराहनीय है। इसके माध्यम से लाखों लोग लाभान्वित होंगे।उन्होंने कहा कि कोविड-19 संकट में सबसे ज्यादा ध्यान ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में ऑक्सीजन क्षमता का विस्तार एक अविस्मरणीय पहल है।


Create Account



Log In Your Account