कांग्रेस को तोड़ने के लिए राहुल अकेले काफी: राजीव रंजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के नेता किस तरह से असलियत से कटे हुए हैं यह कांग्रेस प्रभारी के बयान से पता चलता है. कांग्रेस की एकता पर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे इनके नेता को यह तक नहीं पता कि कांग्रेस को दुश्मनों की जरूरत नहीं, उसका विनाश करने के लिए राहुल अकेले ही काफी है.

उन्होंने कहा कि राहुल वह शख्सियत हैं, जिनके पार्टी में एक्टिव होते ही कांग्रेस से दस साल का शासन छीन गया. उनके धाकड़ नेतृत्व में पार्टी ने लगातार चुनाव हारने का एक नया कीर्तिमान बना दिया. उनके अहंकार और अनुभवहीनता के कारण विगत कुछ वर्षों में ही कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में पार्टी छोड़ने की होड़ सी लग चुकी है. इसके अतिरिक्त राहुल के कारण ही आज अधिकांश राज्यों में कांग्रेस को अपने कहीं छोटे दलों की बादशाहत झेलनी पड़ रही है. हकीकत में ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ जो सपना महात्मा गांधी ने देखा था, आज राहुल उसे पूरा करने में दिलोजान से लगे हुए हैं. 

उन्होंने कहा कि बिहार में तो कांग्रेस के अस्तित्व पर ही खतरा मंडरा रहा है. राजद की संगत में रहने के कारण आज इनकी पार्टी में कोई जमीनी नेता बचा ही नहीं है. लोगों के मुताबिक बिहार में कांग्रेस के लगभग सभी कर्ता-धर्ताओं की वफादारी कांग्रेस से अधिक लालू परिवार से है. वास्तव में यहां कांग्रेस महज एक कठपुतली है, जिसकी कमान राजद के हाथों में है. कांग्रेस जानती है कि राजद जब चाहे उनकी पार्टी खत्म कर सकता है, इसीलिए बार-बार अपमानित होने के बावजूद यह उससे दूर हटने की सोचते भी नहीं.

श्री रंजन ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में कांग्रेस प्रभारी द्वारा पार्टी की एकता पर दिए गये बयान को कोरी गप्प  के अतिरिक्त कुछ और नहीं कहा जा सकता. इससे पता चलता है कि इतने दिनों तक प्रभारी रहने के बावजूद उन्हें पार्टी की जमीनी हकीकत नहीं पता. भविष्य में यदि इन्हें कांग्रेस की असलियत का जरा भी भान होगा तो इस बात की प्रबल संभावना है, पार्टी छोड़ कर जाने वालों में इनका भी नाम शुमार हो जाएगा. 


Create Account



Log In Your Account