PM मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन को उपेन्द्र सहनी ने बताया ऐतिहासिक

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना : राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र सहनी ने PM नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने को ऐतिहासिक बताया है| उन्होंने कहा कि  इन 100 दिनों में मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून से लेकर जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने तक कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए जिसकी हिमाकत हर कोई नहीं कर सकता| मोदी के दूसरे कार्यकाल में ही चाँद की सतह पर चंद्रयान-2 के सफल लैंडिंग के बाद चीन, अमेरिका और रूस के बाद भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है| इसके साथ ही चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचनेवाला भारत विश्व का पहला देश बन गया है|

उपेन्द्र सहनी ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने के साथ ही यूएपीए संशोधित बिल को बहुमत से पास कराकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी को जगजाहिर कर दिया है| उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कई ऐसे फैसले लिए गये जो देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा| 100 दिनों के अंदर लिए गये अहम निर्णयों में जल संरक्षण अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम, सरकारी बैंकों का विलय के अलावा शिक्षा, मेडिकल, रोजगार, किसान सहित सभी क्षेत्रों में विकासात्मक कार्य हुए हैं जो मोदी सरकार द्वारा दिए गये सबका साथ, सबका विकास के नारे को दर्शाता है|

श्री सहनी ने कहा कि विकास से वंचित हाशिये पर खड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए देश में अभी भी काफी कुछ करने की आवश्यकता है ताकि हर देशवासी सम्मान के साथ जी सके| उन्होंने कहा कि भारत की अधिकांश आबादी आज भी कृषि पर निर्भर है और भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कृषि है, इसलिए किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने की दिशा में काम करना होगा| उन्होंने कहा कि देश के गरीब, दलित, पीड़ित, वंचित और शोषित जनता को न्याय एवं अधिकार दिलाने के लिए असली देशी पार्टी का हर सिपाही प्रतिबद्ध है| ऐसे में हमारी पार्टी हर उस सरकार के साथ खड़ी है जो मुल्क को तरक्की के रास्ते पर ले जाने एवं समाज के वंचित तबके को न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रही है|

 

 

 

 

 


Create Account



Log In Your Account