सुशील मोदी ने राजद को पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित करने की नसीहत दी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

पटना : उपमुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर एक बार फिर राजद पर निशाना साधा है| राष्ट्रीय जनता दल को प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी बताते हुए सुशील मोदी ने पार्टी के अंदर लोकतंत्र स्थापित करने की नसीहत दी| उन्होंने कहा कि जब तक गंभीर रूप से बीमार, चारा घोटाला में सजायाफ्ता और चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित लालू प्रसाद की जगह किसी और को अध्यक्ष नहीं चुनते, तब तक पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह ही काम करती रहेगी। 

1. जिस राजद को अक्सर  लोकतंत्र पर खतरा दिखने लगता है, उसे पहले पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करना चाहिए। वे जब तक गंभीर रूप से बीमार, चारा घोटाला में सजायाफ्ता और चुनाव लड़ने के अयोग्य घोषित लालू प्रसाद की जगह किसी और को अध्यक्ष नहीं चुनते, तब तक पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह ही काम करती रहेगी। 

 राजद का सदस्यता अभियान या संगठनात्मक चुनाव सिर्फ दिखावा है। 

..................................

2.  महागठबंधन में बिना सहयोगी दलों की राय के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी एकतरफा घोषित करने वाले राजद में जब जिला प्रमुख के 48 में से 40 पदों पर एक खास वर्ग का कब्जा है और अतिपिछड़ा- दलित को कुल 7 पद दिये गए हैं, तब यह पार्टी किस आधार पर बिहार के सभी समुदायों का भरोसा जीत सकती है? 

  राजद का संगठनात्मक स्वरूप उसके विकृत सामाजिक न्याय का डरावना चेहरा उजागर करने के लिए काफी है। 

...................................

3. राफेल विमान खरीद में अड़ंगेबाजी करने के लिए कांग्रेस ने चौकीदार को चोर कहा, सेना का अपमान किया, सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगे और देशद्रोह कानून खत्म करने तक का वादा किया, जिससे नाराज जनता ने संसदीय चुनाव में राहुल-सोनिया की पार्टी को सिरे खारिज कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा देश की सेवा का मौका दिया। 

 मोदी-2 के सौ दिन की उपलब्धियों से हतप्रभ सोनिया गांधी अब अपने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया और सड़क पर उतरने का आह्वान कर रही हैं, जबकि कांग्रेस के पास न विरोध करने के वाजिब मुद्दे हैं, न नैतिक आधार। 


Create Account



Log In Your Account