पटना में जल प्रलय, दो दिन की बारिश ने डुबोई नीतीश सरकार की नाक : अनिल कुमार

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

राजधानी पटना में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद डूबे शहर के कई इलाकों को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री से पूछा कि आखिर क्या वजह है कि 14 साल के विकास के बाद बिहार का एक मात्र शहर पटना बारिश की पानी से डूब गया? बारिश तो कांग्रेस और राजद के शासन काल मे भी खूब हुए, मगर क्या वजह है कि इस बारिश में आज पटना में लोगों के बेड तक पानी पहुंच गया है? 

उन्होंने कहा कि इस बारिश ने नीतीश कुमार के स्वघोषित विकास की पोल खोल कर रख दी है। बीते सालों में कम बारिश में भी कुछ इलाकों में पानी लगते थे।लेकिन इस बार बारिश थोड़ी ज्यादा क्या हुई, नालंदा मेडिकल कॉलेज, गांधी मैदान, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पटना रेलवे स्टेशन, पटना शहर का दिल डाक बंगला चौराहा आदि स्थानों पर बरसात का पानी घुस गया और अब जलजमाव की स्थिति है, जिससे पटना की आम जनता का जीना दूभर हो गया है। नीतीश कुमार जी, पूजा के समय तो आप अपने दल बल के साथ हर जगह का दौरा करते हैं, लेकिन आज जब मुसीबत आयी तो आपने लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। क्या आज आपकी अंर्तआत्मा आपको आवाज नहीं दे रही? 

अनिल कुमार ने कहा कि राजधानी पटना में आप मेट्रो और मोनो रेल चलवा रहे हैं, लेकिन जरा ये बताईये कि लोग सड़क पर कब चलेंगे। अपने नए मोटर व्हीकल एक्ट जैसे काले क़ानून के तहत अब तक सरकारी महकमे के इस्तेमाल से करोड़ों वसूली की, लेकिन आज रोड जब चलने लायक नहीं रहा। इसकी जिम्मेदारी किसकी है? स्मार्ट सिटी के नाम पर जो शहर में अरबों रुपये खर्च हुए, उसका हिसाब कौन देगा। हम आपसे पूछना चाहते हैं कि कब जागेगी आपकी अन्तरात्मा और अब मिलेगा राजधानी पटना की इस भीषण जलजमाव से मुक्ति। कैसे दिखेगा मधुबनी पेंटिंग, जिस पर किया गया है करोड़ों खर्च।

 


Create Account



Log In Your Account