पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अब मीसा भारती के पक्ष में प्रचार करेंगे श्री भगवान प्रभाकर

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना : समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी श्री भगवान प्रभाकर ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी श्री भगवान प्रभाकर ने आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से राजद की सदस्यता ग्रहण की| सदस्यता ग्रहण करने के बाद पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने के निर्णय के साथ ही पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी डॉक्टर मीसा भारती के पक्ष में चुनाव प्रचार कर लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।

श्री भगवान प्रभाकर ने कहा कि अपने पुराने वामपंथी साथियों के साथ विचार-विमर्श करने और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के पहल पर नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष, रामचंद्र पूर्वे, बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी  और पाटलिपुत्र लोकसभा के राजद प्रत्याशी मीसा भारती से सम्मानजनक वार्ता के बाद मैंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है|

उन्होंने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों की मांग को देखते हुए अपनी कल दिनांक 29- 4- 2019 को निर्धारित नामांकन कार्यक्रम स्थगित करते हुए अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। श्री भगवान प्रभाकर की माने तो आज पूरे हिंदुस्तान में "लोकतंत्र बचाओ, भाजपा भगाओ"की लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण बनी हुई है। इस लड़ाई में हमारे लिए संसदीय लड़ाई छोड़कर  संविधान और संवैधानिक संस्थाओं के वजूद को बचाने के लिए  लड़ाई लड़ना जरूरी हो गया है।

श्री प्रभाकर ने कहा कि 2019 की ऐतिहासिक और अद्भुत  राजनीतिक महाभारत की लड़ाई को जीतने के लिए अपने सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिबद्ध रहते हुए आप सबों के प्रति अपनी  जाहिर करता हूं| साथ, ही अपने सभी कर्मठ साथियों को आभार और साधुवाद प्रकट करता हूं जिन्होंने इस चिलचिलाती धूप में भी हमारे साथ मतदाता संपर्क अभियान में मौजूद रहे और अब आज से ही राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में "मिशन- पाटलिपुत्र "को सफल करने में जुट गये हैं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मनोज झा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 


Create Account



Log In Your Account