WJAI के राष्ट्रीय कार्यालय का हुआ उदघाटन, निखिल केडी वर्मा बनाए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

वेब मीडिया को प्रभावी बनाने के लिए wjai ने तय किये गाइडलाइन, मिलने लगे नतीजे - आनन्द कौशल 

वेब पत्रकारिता के लिए मील  का पत्थर साबित होगा WJAI : अमित रंजन

WJAI के राष्ट्रीय कार्यालय का हुआ उदघाटन, निखिल केड़ी वर्मा बनाए गए राष्ट्रीय प्रवक्ता

पटना : डबल्यूजेएआई पटना इकाई की कार्यकारिणी समिति की बैठक पटना के डाकबंगला चौराहा के परिजात काम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आयोजित हुई| पटना जिला अध्यक्ष बालकृष्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल भी उपस्थित थें| बैठक के पूर्व  wjai के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने किया|

बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि wjai पूरी तन्मयता के साथ वेब पत्रकारों के लिए कार्य कर रही है| उन्होंने कहा कि वेब मीडिया को प्रभावशाली बनाने के लिए एसोसिएशन द्वारा तय गाइडलाइन के अलावे उत्पन्न होनेवाली समस्याओं से सरकार को अवगत करा रही है,जिसका परिणाम भी दिखने लगा है| राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि  wjai से ज्यादा से ज्यादा वेब पत्रकारों को जोड़ने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी| इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा|

बैठक में निखिल केडी वर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने की घोषणा की गयी| अमित रंजन ने  कहा कि आने वाले समय मे wjai देश की वेब पत्रकारिता को न सिर्फ नया आयाम देगी बल्कि इसके क्रिया कलाप मील का पत्थर साबित होंगे|

इस मौके पर राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रमेश कुमार पाण्डेय, मधूप मणि 'पिक्कू', कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क, पटना इकाई के सचिव अक्षय आनंद, उपाध्यक्ष पारसनाथ, उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी सुजीत गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य सत्य प्रकाश, जीतेन्द्र कुमार जीतू,  कोषाध्यक्ष अरुणिमा, छपरा इकाई के कोषाध्यक्ष चंंदन कुमार के अलावे अन्य कार्यकारिणी के सदस्य भी मौजूद रहे |

 


Create Account



Log In Your Account