बक्सर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह यादव ने विरोधियों को बताया वोटकटवा

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

बक्सर :  सातवें चरण का चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जुबानी जंग तेज है| वही चुनावी समर में उतरे पहलवान अपने प्रतिद्वंदियों को आइना दिखाकर मतदाताओं को उनके चाल, चरित्र और चेहरे से अवगत कराकर अधिक से अधिक जनसमर्थन हासिल करने की जद्दोजहद में जुटे हैं| 

इस कड़ी में बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने अपने प्रतिद्वदियों को वोटकटवा बताया है| उन्होंने कहा कि बक्सर संसदीय क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी कोई भी उन्हें परास्त नहीं कर सकता| निर्दलीय प्रत्याशी रहते अगर कोई नेता मुझसे एक वोट भी ज्यादा लाने में सफल रहा तो मैं आजीवन उसका जूता पॉलिश करूँगा|

दरअसल, इस बार बक्सर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं जहाँ 19 मई को वोटिंग होगी| विरोधियों द्वारा उन्हें वोटकटवा बताये जाने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए रामचंद्र सिंह यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने, एनडीए प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे को सापनाथ और महागठबंधन प्रत्याशी जगदानंद सिंह को नागनाथ करार दिया है।

पूर्व विधायक ने कहा कि मैं वोट कटवा नहीं हूं बल्कि बक्सर की जनता, माता बहनों भाइयों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरा हूं और इस बार निश्चित तौर पर जीत हासिल कर बक्सर की जनता का सेवा करूंगा। रामचंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस बार में संवैधानिक तरीके से ऐसी मार मारूंगा कि विरोधी चुनाव लड़ना भी भूल जाएंगे।

गौरतलब है कि 1996 से 2004 तक लगातार चार बार BJP के लालमुनी चौबे सांसद निर्वाचित हुए| 2009 में RJD के जगदानंद सिंह विजयी उम्मीदवार रहे. बक्सर लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर, रामगढ़ और दिनारा शामिल हैं. राजपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है|

 


Create Account



Log In Your Account