पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा शादी हेतु गरीब लड़की के परिजन को दी गयी मदद

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

पटना मारवाड़ी महिला समिति की ओर से “मदर्स डे” के मौके पर निर्धन परिवार की एक कन्या की शादी के लिए मदद स्वरूप सहायता प्रदान की गयी| पटना जिले के ग्राम अलीपुर निसरपुरा निवासी नेहा कुमारी की शादी के लिए उनके परिजनों को समिति द्वारा साड़ी, सूट, शॉल, बैग, चादर एवं सुहाग से संबंधित सामग्री के अलावा नकद राशि भी मुहैया करायी गयी| गौरतलब है कि समिति की तरफ से समय-समय पर ऐसे परिवारों की मदद किया जाता रहा है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है|

वही राहगीरों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए समिति की तरफ से राजधानी पटना के राजेन्द्र नगर स्थित आर्य कुमार रोड में वाटर कूलर की भी व्यवस्था की गयी ताकि मुसाफिरों को शीतल पेयजल मयस्सर हो सके| इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच आइसक्रीम, करीब 150 पैकेट ग्लूकोज़ और 120 छाता का निःशुल्क वितरण किया गया।

समिति की अध्यक्ष नीना मोटानी ने बताया कि गर्मी के भीषण प्रकोप को देखते हुए इस साल एक वाटर कूलर राजेंद्र नगर आर्य कुमार रोड में भी लगाया गया|  कूलर से हर समय राहगीरों को ठंडा पानी पीने को मिल सकेगा और लू से भी बचाव होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता की मौजूदगी में वाटर कूलर का उदघाट्न समिति की प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया द्वारा किया गया|

उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में प्रंतीय अध्यक्ष पुष्पा लोहिया ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के द्वारा  पूरे बिहार में संगठन की ओर से प्याऊ की स्थापना की जा रही है।

इस मौके पर पटना मारवाड़ी महिला समिति की सचिव सुमिता, मीना गुप्ता, कोषाध्यक्ष उषा टिबड़ेवाल, निशि अग्रवाल, सरला छाबड़ा, प्रभा लाल, चंचल बेंगानी, केसरी अग्रवाल, रेखा जैन, रानी शाह, दया अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, उर्मिला संथालिया, कविता गोयल सहित समिति से जुड़ी अन्य महिलायें मौजूद थीं|

 


Create Account



Log In Your Account