लोकसभा के चुनावी नतीजे देख कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हुई मौत

रिपोर्ट: किरण पाण्डेय

लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के क्रम में मध्य-प्रदेश के सीहोर (भोपाल) जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर की हार्टअटैक के बाद मौत हो गयी| वे मतगणना केंद्र पहुंचे थे और जब उन्हें यह पता चला कि एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है| इसे सुनते ही उन्हें हार्टअटैक आया और उनकी मौत हो गयी| दरअसल, मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी के लिए लोकसभा का परिणाम बेहद निराशाजनक हैं|

मृतक रतन सिंह ठाकुर के विषय में बताया कि वे मतगणना केंद्र में वोटो की गिनती देखने पहुंचे थे| लेकिन नतीजे देखकर जब वो अचानक बेहोश होकर गिर गए तो तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया| जिस वक्त रत्न सिंह ठाकुर बेहोश होकर गिरे उस समय प्रदेश में कुल 29 सीटों में से 28 पर भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे थें|


Create Account



Log In Your Account