पीएम मोदी से बेहतर हैं नीतीश कुमार, जिनके वादे हुए पूरे : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर सराहना की है| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार को बेहतर बताते हुए ललन यादव ने कहा कि बिहार की जनता से नीतीश कुमार ने जो भी वादे किये, वो सभी पूरे हुए| लेकिन पीएम मोदी ने देश की जनता को गुमराह कर वादाखिलाफी करने का काम किया है| उन्होंने कहा कि वह चाहे पंचायती राज और नगर निकाय चुनाव में महिला आरक्षण लागू का मसला हो या शराबबंदी का, नीतीश कुमार ने जो भी कहा उसे पूरा किया| इतना ही नहीं सात निश्चय योजना के तहत जो भी कार्यक्रम तय किया गया वह न सिर्फ तेजी से आगे बढ़ रहा है बल्कि निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा भी हो रहा है|

ललन यादव ने कहा कि कृषि एवं कृषकों को बढ़ावा देने संबंधी नीतीश सरकार की योजनाओं के कारण बिहार के किसान काफी खुशहाल हैं| हर इच्छुक परिवारों को बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने के बाद अब जिस प्रकार से राज्य सरकार ने कृषि फीडर के माध्यम से किसानों के खेतों तक बिजली पहुँचाने का फैसला लिया है| यह एक क्रांतिकारी कदम है| मौसम की मार और कीमती डीजल की पटवन से फसलों की सिंचाई करने से किसानों को मुक्ति मिलेगी| इससे उनका आर्थिक बोझ काफी कम होगा साथ ही समय से पानी मिलने के कारण फसलों की उत्पादकता भी बढ़ेगी|

श्री यादव ने कहा कि शराबबंदी और स्थानीय निकाय के चुनाव और राज्य सरकार की नौकरी में महिला आरक्षण लागू होने के कारण महिलाओं का मनोबल काफी ऊँचा हुआ है| महिलाओं के उत्पीड़न और घरेलू हिंसा में कमी आई है| समाज में महिलाओं का सम्मान काफी बढ़ा है| उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों के लिए साइकिल योजना, पोशाक योजना, वृद्धा पेंशन योजना, कन्या उत्थान योजना के साथ ही पिछड़ा, अतिपिछड़ा, दलित, महादलित, अल्पसंख्यक एवं दबे-कुचले लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नीतीश कुमार ने जो कदम उठायें हैं, उसकी जितनी भी तारीफ़ की जाय वह कम है| उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने विकास कार्यों के कारण न सिर्फ पूरे देश में लोकप्रिय हुए हैं बल्कि उन्होंने बिहार का नाम भी काफी रौशन किया है| आज बिहार के लोग कही भी अपनी पहचान छुपाकर नहीं, सीना चौड़ा कर सम्मान के साथ जी रहे हैं और खुद को बिहारी कहलाने में गर्व की अनुभूति करते हैं|


Create Account



Log In Your Account