भाजपा में शामिल हो सकते हैं TMC के वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी

रिपोर्ट: साभारः

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी कुछ अन्य पार्टी नेताओं के साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बडा झटका होगा. त्रिवेदी ने अपने भाजपा में शामिल होने की अटकलों को खारिज नहीं किया. खबरों के मुताबिक बैरकपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद त्रिवेदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से संपर्क में हैं और जल्द ही उनसे मुलाकात कर सकते हैं. त्रिवेदी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया भारत की ओर देख रही है क्योंकि उनके नेतृत्व में जाहिर तौर पर एक उर्जा दिखाई देती है. उन्होंने कहा, "हम सभी को खुद को उनके लिए उपलब्ध कराना चाहिए. यह एक टीम के कप्तान की तरह होगा" त्रिवेदी ने ममता बनर्जी की आलोचना तो नहीं की लेकिन कहा कि वाम मोर्चा के 35 साल के शासन के बाद तृणमूल कांगे्रस और बेहतर काम कर सकती थी. भाजपा में जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर त्रिवेदी ने कहा, "मैं वाकई किसी चीज का पूर्वानुमान नहीं लगाना चाहता. मेरे लिए देश पहले है. आखिरकार हम सार्वजनिक जीवन में हैं क्यों?" बैरकपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद त्रिवेदी को 2012 में रेल यात्री किराया बढाये जाने के बाद संप्रग सरकार में रेल मंत्री के पद से हटा दिया गया था. उनकी पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने ही उन्हें पद से हटाने की इच्छा जताई थी. बाद में पार्टी सांसद मुकुल रॉय को रेल मंत्री बनाया गया. पिछले हफ्ते ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रहे मंजुल कृष्ण ठाकुर ने पार्टी छोडकर भाजपा का दामन थाम लिया था.


Create Account



Log In Your Account