कोरोना महामारी का सुरक्षा कवच सिर्फ टीकाकरण है, IMA करे लोगों को अवेयर : विवेक ठाकुर

रिपोर्ट: किरन पाण्डेय

पटना : भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए आई०एम०ए० के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित डॉ०सहजानंद प्रसाद सिंह एवं आई०एम०ए० पदाधिकारियों से पटना में शिष्टाचार मुलाकात कर आग्रह पत्र सौंपा। उन्होंने आई०एम०ए० से आग्रह किया कि आई०एम०ए० मुख्यालय सहित देश के सभी राज्य एवं खासकर बिहार में सभी जिला इकाइयों को निर्देशित करें कि प्रेसवार्ता कर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक व प्रेरित करें। आई०एम०ए० लोगों से राष्ट्रव्यापी अपील करे कि टीकाकरण के दुष्प्रचार को नजरअंदाज कर सुरक्षित व सामान्य जीवन हेतु कोरोना का टीका निःसंकोच अवश्य लें।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा सभी को मिलकर आगे की तैयारी करनी होगी जिससे मानव जीवन सामान्य हो सके। वर्तमान समय में इस महामारी का सुरक्षा कवच सिर्फ टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि भारत के चिकित्सा तंत्र और वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की जिसके परिणामस्वरूप कम समय में दो स्वदेशी वैक्सीन हमारे यहां उपलब्ध हो पायी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा विश्व का सबसे बड़ा मुफ्त टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए दुष्प्रचार लॉबी के तथ्यहीन बातों को नकारने के लिए सक्षम है आई०एम०ए० के सम्मानित डॉक्टर सदस्यगण।


Create Account



Log In Your Account