सतर्कता से ही रुकेगी तीसरी लहर, सरकार अलर्ट आप भी रहें सतर्क : नंदकिशोर 

रिपोर्ट: छाया पाण्डेय

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं  पूर्व मंत्री  नंदकिशोर यादव ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पर चिंता जताते हुए कहा कि सतर्कता और वैक्सीनेशन से ही तीसरी लहर को रोका जा सकता है। बिहार में वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था है। पात्रता रहते हुए भी किन्हीं कारणों से जिन्होंने अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली, वे देर किये बिना ले लें।

श्री यादव ने आज यहां कहा कि देश के 21 राज्यों में ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। बिहार को इस नये वैरिएंट से बचाकर रखना है। इसके लिए सतर्कता जरूरी है। अभी तक बिहार सहित पूरे देश ने कोरोना से बचाव के लिए जारी की गयी गाइडलाइन का पालन कर इस महामारी के खिलाफ जंग में बड़ी कामयाबी हासिल की है।  आमजनों के सहयोग से सरकार इस नयी चुनौती से भी निबट लेगी। 

श्री यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ओमीक्रोन पर नजर बनाए हुए हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक में उन्होंने इस मामले पर व्यापक चर्चा की। महामारी से निपटने के लिए कारगर नीतियां बनायी गयीं हैं। सबका साथ और सबके प्रयास से भारत इस जंग में शीघ्र फतह हासिल कर लेगा।


Create Account



Log In Your Account