छत्तीसगढ़-राजस्थान में कांग्रेस आगे, मध्यप्रदेश में मुकाबला जारी

रिपोर्ट: सभार

पांचों राज्यों की मतगणना जारी है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं। दोपहर बाद तक ही साफ हो पाएगा कि कौन से राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है। हालांकि, रुझानों का हाल देखें तो छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने बढ़त बनाई है। मध्यप्रेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ ने बढ़त बनाई है। 

मिजोरम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी एक सीट हार गए हैं और दूसरी सीट से भी पीछे चल रहे हैं। वहीं, मिजो नेशनल फ्रंट के कदम ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। सीएम लल थनहावला दक्षिण चम्फई सीट से एमएनएफ के ललननथुआंगला से हार गए हैं। 

फिलहाल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहीं, तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति और मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है। पांच राज्यों के इन चुनाव परिणामों को 2019 के आम चुनावों का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है। 

रुझानों पर एक नजर
पहला रुझान छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के पक्ष में आया। राजस्थान समेत छत्तीसगढ़ से आए रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर जारी है। मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट और तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति बढ़त बनाए हुए हैं। 


मिजोरम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री हारे
मिजोरम में कांग्रेस के मौजूदा मुख्यमंत्री लल थनहावला चम्फई दक्षिण सीट से हार गए हैं। उन्हें मिजो नेशनल फ्रंट के ललननथुआंगला ने हराया है। बता दें कि मिजोरम में कांग्रेस की सरकार है और आज के परिणामों के बाद साफ हो जाएगा कि यहां सत्ता पर कौन काबिज होगा। हालांकि, रुझानों में कांग्रेस, मिजो नेशनल फ्रंट से पीछे चल रही है। 

पीएम मोदी ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन में भाजपा कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव नतीजों को लेकर चर्चा हो रही है।  

अकबरुद्दीन औवैसी की जीत
AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रयान गुट्टा सीट से की जीत दर्ज की है। 

राहुल गांधी के घर के बाहर हवन, पटाखे फोड़ रहे कांग्रेसी
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवन शुरू कर दिया है। कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। दूसरी ओर


Create Account



Log In Your Account