कांग्रेस की जीत के बाद बोलीं सोनिया गांधी- भाजपा की नकारात्मक राजनीति पर हुई है जीत

रिपोर्ट: सभार

 पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं और तीन राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. पांचों राज्यों में मध्‍य प्रदेश का चुनाव टक्कर का रहा जहां बुधवार सुबह यह बात साफ हुई कि भाजपा सरकार बनाने का दावा नहीं पेश करेगी. सूबे में कांग्रेस को 114 जबकि भाजपा को 109 सीटें मिलीं. राजस्थान में कांग्रेस को 99 जबकि भाजपा को 73 सीटें मिलीं. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है.

इस्तीफा देने के पहले शिवराज  ने कहा कि मैं संख्या बल के आगे शीष झुकाता हूं, स्पष्ट बहुमत ना होने के कारण हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे. मैं अपना इस्तीफा देने महामहिम राज्यपाल के पास जा रहा हूं. वहीं इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा कि पराजय की जिम्मेदारी मेरी, मेरी और सिर्फ मेरी है. कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया. हमें वोट ज्यादा मिले लेकिन संख्या बल में हम पीछे रह गये. हमारे पास स्पष्ट बहुमत नहीं है.

उन्होंने कहा कि अब मैं मुक्त हूं. मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. हार की जिम्मेदारी पूरी तरह से मेरी है. मैंने कमलनाथ जी को बधाई दी है. आगे शिवराज ने कहा कि ना हार में, ना जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं. कर्तव्य पथ पर जो भी मिले, ये भी सही, वो भी सही.


 


Create Account



Log In Your Account