पटना जिला प्रशासन के फैसले पर भाजपा सांसद डॉ. सी0पी0 ठाकुर ने जताई नाराजगी

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

राजधानी पटना में शारदीय नवरात्र के दौरान होनेवाले रामलीला की अनुमति देने से जिला प्रशासन द्वारा इनकार पर भाजपा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सीपी ठाकुर ने नाराजगी जताई है| उन्होंने कहा कि रामलीला को रोकना कतई उचित नहीं है। रामलीला हम सभी के भावनाओं से जुड़ा हुआ है। डॉ. ठाकुर ने कहा कि दशहरा के अवसर पर लंबे समय से रामलीला होता आ रहा है और यह अब हमारे जीवन का अंग हो गया है। रामलीला से किसी भी धर्म का विरोध नहीं होता है।

डॉ० ठाकुर ने कहा कि पटना में रामलीला के दौरान आज तक कभी तनाव का माहौल तक नहीं बना, ऐसे में दंगा होना तो दूर की बात है| सवालिया लहजे में उन्होंने कहा रामलीला भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में होगा? डॉ० ठाकुर ने कहा कि आजान के समय जब दंगा नहीं होता है तो रामलीला के दौरान दंगा कैसे हो जाएगा? भारत में सदियों से सभी धर्म के लोग एक साथ मिल-जुलकर त्योहार मनाते आ रहे हैं, इसलिए प्रशासन भेदभाव पैदा न करे। भाजपा सांसद ने कहा कि धर्म पर बंदिश लगाना सही नहीं है। रामलीला का मंचन हमारी संस्कृति में राम के प्रति आस्था को दर्शाता है। इसलिए सरकार और प्रशासन को चाहिए कि रामलीला का मंचन और अच्छे ढंग से सभी जगहों पर कराए ताकि सदियों से चली आ रही परंपरा कायम रहे|

 


Create Account



Log In Your Account