नीतीश सरकार के फैसले का असली देशी पार्टी ने किया स्वागत

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) के मद्देनजर नीतीश सरकार द्वारा लिए गये फैसले का असली देशी पार्टी ने स्वागत करते हुए इसे समय की मांग बताया है| उन्होंने कहा कि एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कराने वाला एनडीए शासित बिहार पहला राज्य है जो प्रारंभ से ही देश को दिशा देने का काम करता रहा है| गौरतलब है कि एन0आर0सी0, सी0ए0ए0 और एन0पी0आर0 को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच बजट सत्र के दूसरे ही दिन बिहार में NRC लागू नहीं किये जाने का प्रस्ताव विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित कराया गया। वहीं, राज्य में 2010 के फॉर्मेट पर ही एनपीआर (नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) होगी जिसमें सिर्फ ट्रांसजेंडर का कॉलम जोड़ा जाएगा।

सवालिया लहजे में श्री यादव ने कहा कि एनआरसी पर अभी कोई बात तक नहीं हुई है, फिर पूरे देश में इसको लेकर इतनी उबाल क्यों है? कौन इसे सियासी रंग देकर देश की शांति व्यवस्था भंग कर रहा है| इस मामले की सख्ती से जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए ताकि देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता पर कोई आंच न आने पाए| उन्होंने कहा कि इस मसले पर खुद देश के प्रधानमंत्री ने भी सार्वजनिक सभाओं में अपना वक्तव्य दिया है कि एनआरसी पर कोई चर्चा नहीं हुई है। एनआरसी पर अभी तक कोई फैसला हुआ ही नहीं है तो विपक्षी पार्टियों को किस बात की चिंता रही हैं। यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है?

जनता से आह्वान करते हुए ललन यादव ने कहा कि एनआरसी, सीएए और एनपीआर को लेकर अफवाह और दुष्प्रचार के जरिये समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है| शांतिप्रिय भारत के लिए यह घातक है| इसलिए, प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है| श्री यादव ने कहा कि सियासी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मुसलमानों को बांटने की राजनीति बंद करें| सीएए का मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है, इसलिए सबको सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने  कहा कि एन0आर0सी0, सी0ए0ए0 और एन0पी0आर0 के मुद्दें पर विपक्ष का दुष्प्रचार-तंत्र लोगों की भावना को भड़काने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति और वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत में घुसपैठियों को बसाने की जिम्मेदार गैर-भाजपा सरकारें रही हैं। आज बड़ी संख्या में देश में घुसपैठिए मौजूद हैं जो आपराधिक और गैर कानूनी गतिविधियों में संलग्न हैं। सत्ता से बेदखल होने की बौखलाहट में वही लोग आज तरह-तरह की बातें कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं|  

 


Create Account



Log In Your Account