इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर:पन्त

रिपोर्ट: प्रियंका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में भारत की ओर से ऋषभ पंत ने शतक लगाया। पंत का ऑस्ट्रेलिया में यह पहला शतक है। उन्होंने यह शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए। यही नहीं, वे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर हैं।

ऋषभ ने पिछले साल सात सितंबर को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर दूसरी पारी में 114 रन बनाए थे। वह उनके करियर का पहला शतक था। अब उन्होंने सिडनी टेस्ट में 159 रन की नाबाद पारी खेली। ऋषभ अपने नौवें टेस्ट की 15वीं पारी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाला दूसरे विदेशी विकेटकीपर बन गए।

 ऋषभ से पहले सिर्फ वेस्टइंडीज के जेफ डुजोन ही ऐसे विकेटकीपर थे, जिन्होंने विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों जगह शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम की थी। डुजोन ने जुलाई 1984 में मैनचेस्टर में 101 और उसी साल नवंबर में पर्थ में 139 रन की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय
ऋषभ ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय हैं। ऋषभ ने 21 साल 92 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया। इस सूची में सचिन तेंडुलकर शीर्ष पर हैं। सचिन ने दो जनवरी 1992 को सिडनी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था। उस समय उनकी उम्र 18 साल 256 दिन थी। सचिन ने एक फरवरी 1992 को ऑस्ट्रेलिया में अपना दूसरा शतक लगाया था। उस समय उनकी उम्र 18 साल 285 दिन थी। इस तरह ऋषभ ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीयों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। पहले और दूसरे पर सचिन ही कायम हैं।

 


Create Account



Log In Your Account