किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने हार के गिनाये कारण

रिपोर्ट: साभार

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार को निराशाजनक बताते हुए कहा कि अब आगे वापसी करने के लिए टीम को कड़ी मेहनत करनी होगी| गुरुवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब ने अंकित राजपूत की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेजबान टीम को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर सीमित कर दिया था| इस आसान से लक्ष्य को पंजाब की टीम हैदराबाद की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 119 रनों पर ही ढेर हो गई|

अश्विन ने कहा, 'इस तरह के प्रारूप में ऐसे मैच होते रहते हैं. हमारी फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी. हमें इसमें सुधार करना होगा. कृत्रिम रोशनी में कैच करना आसान नहीं होता, लेकिन यह कोई बहाना नहीं है. हम प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और हमें इसे भुलाकर अब आगे कड़ी मेहनत करनी होगी| मैच में पांच विकेट लेकर 'मैन आफ द मैच' बने अंकित ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल आसान है. सभी कड़ी मेहनत करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं.'

 


Create Account



Log In Your Account