मुंबई इंडियंस ने KKR को हराकर प्लेऑफ के लिए अपना रास्ता खोला

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

  • मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के प्लेऑफ में जाने का फॉर्मूला बेहद आसान है|
  • 13 मई को मुंबई अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी|
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की राह मुश्किल है|

ईशान किशन के 17 गेंदों में अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने बुधवार को आईपीएल मैच रनों का अंबार लगाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 102 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपने रास्ते खोल दिए हैं. इस बड़ी जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने सारे समीकरण बदल दिए हैं और उनका नेट रनरेट बढ़कर 0.529 हो गया है. अब केकेआर और मुंबई इंडियंस दोनों के दस मैचों में 10 अंक है, लेकिन नेट रनरेट के आधार पर मुंबई पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई जबकि केकेआर पांचवें स्थान पर खिसक गई है.

अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के प्लेऑफ में जाने का फॉर्मूला बेहद आसान है. मुंबई के लिए नेट रन रेट अब कोई मसला नहीं है, लिहाजा प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए मुंबई को अपने बाकी बचे सभी तीन मैच जीतने होंगे. जिसमें से दो तो उनके घरेलू मैदान वानखेड़े में खेले जाएंगे.

13 मई को मुंबई अपने घरेलू मैदान वानखेड़े पर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. उसके बाद 16 मई को उनका सामना किंग्स इलेवन पंजाब से इसी मैदान पर होगा. 20 मई को मुंबई को दिल्ली डेयरडेविल्स से उनके होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला पर मैच खेलना है.

अगर मुंबई को प्लेऑफ में जाना है, तो उन्हें ये सभी मैच जीतने होंगे. इस सूरत में उनके 16 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ के लिए उनकी जगह पक्की हो जाएगी.

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की राह मुश्किल है. उन्हें अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है, तो अपने बाकी बचे सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. लेकिन अब टूर्नामेंट के अंतिम चरण में यह किसी भी कीमत पर आसान नहीं होगा.


Create Account



Log In Your Account