टी-20 क्रिकेट में एम.एस. धोनी के नाम जुड़ी एक खास उपलब्धि

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी आईपीएल 2018 में बेहतरीन फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से जमकर रन निकल रहे हैं और वो एक बार फिर अपनी बेस्ट फिनि​शर वाली भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो धौनी के लिए यह सीजन कई मामलों में पिछले 10 सीजन्स से बेहतर रहा है। महेंद्र सिंह धौनी ने इस आईपीएल सीजन में अब तक 13 मुकाबलों में 8 बार नाबाद रहते हुए 86.00 की औसत और 155.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 430 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 79 रन रहा है।

फिरोज शाह कोटला मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ एमएस धौनी का बल्ला नहीं चला। जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में केवल 128 रन ही बना सकी। इस दौरान धौनी 23 गेंद में केवल 17 रन बना सके। लेकिन अपनी इस पारी के दौरान धौनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली। वह इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि अपने टी20 करियर के 290वें मैच में हासिल की। एमएस धौनी के नाम 290 मैचों की 262 पारियों में 6007 रन हो गए हैं। ये रन धोनी ने लगभग 38 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 24 अर्धशतक जड़े हैं।


Create Account



Log In Your Account