अफगानिस्तान ने आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को हरा दिया

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

स्पिनर राशिद खान की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने यहां तीसरे एवं आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया और इसके साथ ही उसने यह श्रृंखला 3-0 से जीत ली| अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 145 रन बनाये| इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी| बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर दी| हालांकि राशिद की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी टीम पस्त हो गयी और बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने मैच एक रन से जीत लिया|

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान टीम ने अच्छी शुरुआत की| सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की| इनके आउट होने के बाद शेनवारी और टीम के कप्तान ने स्कोर आगे बढाने का काम किया| इस दौरान दोनों ने टीम का स्कोर 95 तक पहुंचाया| लेकिन कप्तान असगर के आउट होने के बाद एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही अफगान की टीम लड़खड़ा गयी|जिसके कारण टीम-20 ओवर में सिर्फ 145 रन ही बना सकी| 146 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत कुछ ख़ास नही रही|

टीम के स्टार बल्लेबाज़ तमीम सिर्फ सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन रवाना हो गये| उनके आउट होने के बाद सरकार और दास ने टीम को संभाला| इस दौरान सरकार सिर्फ 15 रन बना के आउट हो गये| वही उनके आउट होने के बाद दास भी सिर्फ 12 रन बना के आउट हो गये|उनके आउट होने के बाद शाकिब भी 10 रन बना के आउट हुए और अंत तक बांग्लादेश की टीम 144 रन ही बना सकी|


Create Account



Log In Your Account