किरण रिजिजू पर भ्रष्टाचार के आरोप पर राज्यसभा में हंगामा, दोनों सदन कल तक स्थगित

रिपोर्ट: ramesh pandey

चार दिन की छुट्टी के बाद संसद का सत्र बुधवार को शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा (LS) में पहुंचे। वहीं राज्यसभा (RS) में निःशक्त व्यक्ति अधिकार विधेयक 2014 में संशोधन पर चर्चा हुई। बताते चलें कि नोटबंदी के मुद्दे पर पूरे सत्र में अब तक काम-काज नहीं हो पाया है। > jराज्यसभा गुरुवार 11 बजे तक स्थगित। > किरण रिजिजू मामले में राज्यसभा में हंगामा। > कांग्रेस राज्यसभा सांसद आनंद शर्मान ने किरण रिजिजू का कथित तौर पर अरुणाचल हाइड्रो प्रोजेक्ट में शामिल होने का आरोप लगाया। > हंगामे के बीच लोकसभा गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित।


Create Account



Log In Your Account