नोटबंदी पर एक मंच पर आ सकते लालू और नीतीश, 28 को होगा महाधरना

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना. नोटबंदी पर लालू और नीतीश एक मंच पर आ सकते हैं। लालू प्रसाद इसको लेकर शीघ्र ही नीतीश कुमार से बात करेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने एक टीवी चैनेल के साथ बातचीत करते हुए ये बातें कही है। 28 दिसंबर को नोटबंदी के खिलाफ पटना में महाधरना पर बैठेंगे लालू... - लालू प्रसाद नोटबंदी के खिलाफ धरना पर बैठेंगे। - लालू ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ देश में बड़ा आंदोलन होगा। - लालू ने कहा इस रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बुलाउंगा। - लालू प्रसाद ने आगे कहा कि 50 दिन बाद नोटबंदी पर जदयू के पुनर्समीक्षा का इंतजार है। - लालू ने कहा नीतीश कुमार सीएम हैं मैं उन्हें डिक्टेट नहीं कर सकता हूं। राहुल के आरोपों का जवाब दें पीएम - राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम पर आरोप लगाया है। - पीएम नरेंद्र मोदी को इन आरोपों का खुद जवाब देना चाहिए। - बीजेपी के छुटभैये नेताओं की सफ़ाई नहीं चलेगा। - पीएम मोदी सीधे भ्रष्टाचार शामिल में हैं। - राहुल गांधी के आरोपों की सप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच होनी चाहिए। - लालू ने कहा कि रविशंकर ने पीएम मोदी को गंगा जैसा साफ़ बताया लेकिन गंगा अब मैली हो गई है।


Create Account



Log In Your Account