यूपी में तो भाजपा का रथ ही नहीं, सब पहिया टूटा : लालू

रिपोर्ट: ramesh pandey

पटना : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब के आने के साथ ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार की रात ट्वीट कर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमाे ने ट्वीट कर कहा है कि मैंने और नीतीश कुमार ने बिहार में भाजपा का रथ रोका. यूपी में तो रथ ही नहीं है. इनका सब पहिया टूट चुका है. बचा-खुचा 11 मार्च को टूट जाएगा. इसके साथ ही अंग्रेजी में किये गये एक अन्य ट्वीट में राजद प्रमुख ने भाजपा के साथ आरएसएस को भी निशाने पर लिया है और कहा कि मैं तो फ्रीलांसर हूं. घृणा और विष फैलाने वाले संगठनों जैसे भाजपा और आरएसएस को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कहीं भी जा सकता हूं.


Create Account



Log In Your Account