विश्व कप : भारत ने जमाया जीत का पंच, आयरलैंड को आठ विकेट से रौंदा

रिपोर्ट: साभार

हैमिल्टन : वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत के क्रम को जारी रखते हुए आज आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया. इस विश्वकप में यह भारत की लगातार पांचवीं और विश्वकप के इतिहास में लगातार नौवीं जीत है. भारत ने 36 . 5 ओवरों में दो विकेट पर 260 रन बनाकर जीत दर्ज की. आज भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. शिखर धवन ने विश्वकप में अपना दूसरा शतक बनाया. रोहित शर्मा ने भी इस मैच में अपने कैरियर का चार हजार रन पूरा किया और टीम के लिए 66 रन जोड़े. विराट कोहली ने 44 और अजिंक्य रहाणे ने टीम के लिए 33 रन जोड़े और देश को विजय दिलाया. आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम के खिलाफ कमजोर मानी जाने वाली आयरलैंड की टीम ने शानदार बैटिंग की और उसे जीत के लिए 260 रन का लक्ष्य दिया. आयरलैंड की चुनौती का सामना करने के लिए भारतीय ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा मैदान पर उतरे.रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ओपनर के रूप में शानदार बल्लेबाजी की है और 21 ओवर में 152 रन बनाये. रोहित और शिखर की शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत आयरलैंड पर आसान जीत कर पाया. आज आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और उसकी पूरी टीम दिलेरी के साथ खेली और 49 ओवर में ऑलआउट हो गयी. आयरलैंड के ओपनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और अपनी टीम को अच्छी और मजबूत शुरुआत दी, जिसकी बदौलत आयरलैंड ने भारत को 260 रन का लक्ष्य दिया. विश्वकप में अबतक जितनी भी टीम भारत के साथ खेली, उनमें से किसी ने भी आयरलैंड के जैसा साहस भारत के खिलाफ नहीं दिखाया था. .पोर्टरफील्ड ने पारी के तीसरे ओवर में ही यादव की शार्ट पिच गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जड़ा. भारतीय तेज गेंदबाज ने इसके बाद फुललेंथ गेंद की जिसे खूबसूरत ड्राइव से मिडआफ से चार रन के लिए भेज दिया गया. स्टर्लिंग ने भी शमी पर मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपने इरादे जता दिये थे. आठवें ओवर में ही 50 रन बन गये थे. दायें और बायें हाथ से खेलने वाली इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. अश्विन ने ऐसे मौके पर स्टर्लिंग को अपनी फ्लाइट से चकमा दिया जिन्होंने उस पर लांग आफ पर अजिंक्य रहाणे को आसान कैच थमाया. स्टर्लिंग ने 42 रन बनाये. एड जोएसे ( 2 ) के क्रीज पर उतने के बाद महेंद्र सिंह धौनी को बायें हाथ के दो बल्लेबाजों से निबटना था और उन्होंने रोहित शर्मा और रैना को गेंद सौंप दी. रैना ने जोएसे को ज्यादा देर तक नहीं टिकने दिया और जिससे नियल ओ ब्रायन क्रीज पर उतरे. नियल ओ ब्रायन और पोर्टरफील्ड ने तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े. आयरिश कप्तान ने 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. नियल ओ ब्रायन ने भी शुरू में कोई जोखिम नहीं उठाया. पोर्टरफील्ड ने मोहित की गेंद को डीप मिडविकेट पर खेलना चाहा लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर हवा में लहरा गयी और यादव ने दौड़ लगाकर उसे कैच में बदल दिया. इसके बाद नियल ओ ब्रायन ने तेजी दिखायी. उन्होंने अपने पहले 20 रन 39 गेंदों पर बनाये थे लेकिन अगले 55 रन केवल 36 गेंदों पर बने. इस बीच उन्होंने पांच चौके और तीन गगनदायी छक्के भी लगाये. उन्होंने अश्विन पर लांग ऑन पर छक्का जड़कर अपना 14वां वनडे शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने जडेजा और यादव की गेंदों को भी छह रन के लिये भेजा. नियल ओ ब्रायन और एंडी बालब्रिनी ( 24 ) ने पांचवें विकेट के लिए केवल 7.4 ओवर में 61 रन जोड़े लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद आयरिश पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और उसके 300 रन तक पहुंचने की संभावना समाप्त हो गयी.


Create Account



Log In Your Account