रवि शास्त्री ने मीडिया पर लगवाया प्रतिबंध, होटल के अंदर नहीं जा सकेंगे मीडियाकर्मी

रिपोर्ट: साभार

ऑकलैंड : भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री और और मीडिया मैनेजर आरएन बाबा के निर्देश पर उस होटल में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जहां टीम इंडिया ठहरी हुई है. होटल स्टू मेसन के सिक्यूरिटी मैनेजर ने होटल में मीडिया के लोगों को जाने से रोक दिया. उन्होंने बताया कि ऐसा टीम निदेशक रवि शास्त्री और मीडिया मैनेजर आरएन बाबा के निर्देश पर किया जा रहा है. सिक्यूरिटी मैनेजर ने मीडिया वालों को कॉफी और खाने के लिए भी होटल के अंदर नहीं जाने दिया. गौरतलब है कि पिछले दिनों विराट कोहली द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार होटल परिसर में करने की खबरें आयीं थी, जिसके बाद इस तरह का निर्देश टीम प्रबंधन की ओर से आया है. उस घटना के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को चेतावनी दी थी कि वे अपना सारा ध्यान विश्वकप पर लगायें.


Create Account



Log In Your Account