सचिन की भविष्यवाणी, टीम इंडिया ही बनेगी विश्व विजेता!

रिपोर्ट: साभार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जारी मौजूदा विश्व कप में कौन बनेगा चैंपियन इसको जानने के लिए हर फैन बेताब और उत्साहित है। इसका जवाब तो 29 मार्च को फाइनल मुकाबले के बाद ही पता चलेगा लेकिन भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस ये जरूर जानना चाहते होंगे कि आखिर महान सचिन तेंदुलकर के मुताबिक कौन होगा इस बार का विश्व चैंपियन। सचिन ने क्वॉर्टर फाइनल ने पहले अपनी भविष्यवाणी की है। - कौन बनेगा विश्व चैंपियन: सचिन तेंदुलकर के मुताबिक एक बार फिर टीम इंडिया ही विश्व कप जीतेगी। सचिन ने कहा, \'जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है, वे ही विश्व कप जीतेंगे। मैं इस टीम से बहुत प्रभावित हूं। हम मैदान पर हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारे प्रदर्शन में गजब की निरंतरता देखने को मिली है।\' - आइसीसी के नए नियमों से नाराजगीः सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में आइसीसी के नए नियमों को लेकर अपनी निराशा प्रकट की है। सचिन के मुताबिक नए नियम बल्लेबाजों की ताकत और ज्यादा बढ़ा देते हैं। सचिन ने आइसीसी के उस नए नियम पर विरोध प्रकट किया जिसके मुताबिक मैदान के अंदरूनी घेरे के अंदर अब पूरी पारी के दौरान पांच खिलाड़ियों को रखना अनिवार्य होगा।


Create Account



Log In Your Account