CWC : जानें, क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी और कब होंगे सेमीफाइनल मुकाबले

रिपोर्ट: साभार

विश्वकप क्रिकेट 2015 में अब नॉकआउट स्टेज तक पहुंच गया है. सभी टीमों ने सारे लीग मैच खेल लिये और 14 में से आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है. 18 मार्च से क्वार्टर फाइनल का मुकाबला शुरू हो जायेगा. पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच सिडनी में होगा. भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से यह मैच खेला जायेगा. क्वार्टर फाइनल की चार विजेता टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. जानें, क्वार्टर फाइनल में किस टीम का होगा किससे मुकाबला पहला क्वार्टर फाइनल मैच : पहला क्वार्टर फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ग्राउंड पर 18 मार्च, बुधवार को खेला जायेगा. यह काफी रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों ही टीमें यह मैच जीतना चाहेगी. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और श्रीलंका के कुमार संगकारा काफी अच्छे फॉर्म में संगकारा तो विश्वकप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच : दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बांग्लादेश और भारत के बीच 19 मार्च, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में खेला जायेगा. बांग्लादेश यूं तो पूल ए में चौथे नंबर पर रही है, लेकिन उसका प्रदर्शन चौंकाने वाला रहा है. उसने इंग्लैंड को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी है. इधर भारत अपने पूल में नंबर एक टीम है और उसने एक भी मैच नहीं गंवाया है. ऐसे में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला शानदार होगा, क्योंकि भारत इस विश्वकप में अजेय रहने की कोशिश करेगा. भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह नौ बजे शुरू होगा. तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच : तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 20 मार्च, शुक्रवार को एडिलेड ओवल में खेला जायेगा. विश्वकप के शुरुआती मैच में खराब प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तानी टीम अब अपने लय में है और उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ग्राउंड पर शेर की तरह खेलती है, अब देखना यह है कि वह पाकिस्तान को शिकस्त दे पाती है या नहीं. चौथा क्वार्टर फाइनल मैच : चौथा क्वार्टर फाइनल न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच न्यूजीलैंड के वेलिगंटन में 21 मार्च, शनिवार को खेला जायेगा. न्यूजीलैंड की टीम अपने पूल में अबतक अविजित रही है, वहीं वेस्टइंडीज काफी मशक्कत के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. ऐसे में यह देखना रोमांचक होगा कि आखिर कौन सी टीम विजेता बनेगी. भारतीय समयानुसार यह मैच सुबह 6.30 बजे से खेला जायेगा. कब खेला जायेगा सेमीफाइनल और कौन हो सकती है संभावित टीम पहला सेमीफाइनल मैच : पहला सेमीफाइनल मैच 24 मार्च मंगलवार को ऑकलैंड में खेला जायेगा. यह मैच पहले क्वार्टर फाइनल के विजेता और चौथे क्वार्टर फाइनल के विजेता के बीच खेली जायेगी. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 बजे खेला जायेगा. अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर अगर भविष्यवाणी की जाये, तो यह कहा जा सकता है कि यह मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो सकता है. लेकिन, क्रिकेट में कुछ भी कहना असंभव है इसलिए हो सकता है कि यह मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच हो, यह बात तो अभी समय के गर्भ में छिपी है कि कौन सी टीम सेमीफाइनल खेलेगी. दूसरा सेमीफाइनल मैच : ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में दूसरा सेमीफाइनल 26 मार्च गुरूवार को खेला जायेगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता और बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता के बीच मुकाबला होगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से खेला जायेगा. 29 मार्च को होगा विश्वकप का फाइनल मुकाबला : विश्वकप क्रिकेट 2015 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रि केट ग्राउंड पर 29 मार्च, रविवार को खेला जायेगा. सेमीफाइनल मैच की विजेता टीम फाइनल मैच खेलेगी और विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करेगी. यह मैच भी भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से खेला जायेगा.


Create Account



Log In Your Account