बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से विश्वकप के बाद शादी रचायेंगे सुरेश रैना !

रिपोर्ट: साभार

भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विश्व कप में जिंबाब्‍वे के खिलाफ नॉटआउट सेंचुरी जमाने वाले सुरेश रैन अब निजी जीवन में भी नयी पारी खेलने की तैयारी कर रहे हैं. जिंबाब्‍वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर सुर्खियों में रहे रैना अपने चहेतों को बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं. जी हां आप सही समझ रहे हैं, रैना अब दुल्‍हेराजा बनने वाले हैं. खबर है कि विश्व कप से लौटने के बाद रैना 1 अप्रैल को दिल्‍ली में बैचलर पार्टी देने वाले हैं. उसके ठीक दो दिनों के बाद यानी 3 अप्रैल को उनका इंगेजमेंट होने वाला है. रैना की होने वाली दुल्हनिया का नाम प्रियंका चौधरी है. बताया जाता है कि रैना और प्रियंका दोनों बपचन के दोस्‍त रहे हैं. दरअसल प्रियंका रैना की मां की दोस्‍त की बेटी हैं. रैना की होने वाली दुल्‍हनिया फिलहाल नीदरलैंड में कार्यरत हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि रैना की शादी अप्रैल 8 से 10 के बीच होने वाली है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल रैना अभी विश्व कप 2015 में भारत का प्रतिनिधित्‍व कर रहे हैं. रैना ने भारत की आखिरी लीग मैच में जिंबाब्‍वे के खिलाफ जब टीम इंडिया हार को टालने के लिए संघर्ष कर रही थी तो वह मैदान में कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ पांचवें विकेट के लिए शानदार पार्टनरशिप करते हुए नॉटआउट सेंचुरी जड़ा और टीम को जीत दिलायी. रैना जिस समय मैदान पर उतरे थे उस समय भारत चार विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.


Create Account



Log In Your Account