देश भर में तीन जनसुरक्षा योजनाओं का शुभारंभ 9 मई को होगा

रिपोर्ट: रमेश पाण्डेय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को कोलकाता से पूरे देश भर में तीन जनसुरक्षा योजनाओं – प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) और अटल पेंशन योजना (एपीवाई) का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन इन तीन योजनाओं को देश भर के विभिन्न राज्यों की राजधानी एवं प्रमंडलों से भी शुरू किया जाएगा। पूरे देश भर में 116 स्थानों से शुरू होने वाले जनसुरक्षा योजनाओं का शुभारंभ संबंधित राज्य के मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्रियों द्वारा किया जाएगा। पटना में रामविलास पासवान, पूर्णिया में रामकृपाल यादव, मुजफ्फरपुर में रविशंकर प्रसाद, दरभंगा में गिरिराज सिंह, भागलपुर में नितिन गडकरी, छपरा में उपेंद्र कुशवाहा, सासाराम में थावड़चंद गहलौत, गया में स्मृति ईरानी और बेगुसराय में मनोज सिन्हा जनसुरक्षा योजनाओं की शुरूआत करेंगे। Bihar S.No. Place Name Remark 8. Patna Shri Ramvilas Paswan (Union) 9. Purnea Shri Ramkripal Yadav (Union) 10. Muzaffarpur Shri Ravi Shankar Prasad (Union) 11. Darbhanga Shri Giriraj Singh (Union) 12. Bhagalpur Shri Nitin Gadkari (Union) 13. Chapra Shri Upendra Kushwaha (Union) 14. Sasaram Shri Thawarchand Gehlot (Union) 15. Gaya Smt. Smriti Zubin Irani (Union) 16. Begusarai Shri Manoj Sinha (Union)


Create Account



Log In Your Account