संत पशुपति नाथ वेद विद्यालय को पटना मारवाड़ी महिला समिति ने किया अडॉप्ट

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

 पटना 18 जुलाई : विद्यापति मार्ग स्थित संत पशुपति नाथ वेद विद्यालय को पटना मारवाड़ी महिला समिति ने अडॉप्ट किया| समिति की अध्यक्षा नीना मोटानी ने बताया कि इस वेद विद्यालय में 60 बच्चें आचार्य द्वारा वेदों का ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं| संत पशुपति नाथ वेद विद्यालय में वेदों का ज्ञान हासिल करने के साथ-साथ ये बच्चें रोजमर्रा के सारे काम (खाना बनाना, बर्तन धोना, कपड़े धोना एवं विद्यालय प्रांगण की सफाई) भी स्वयं करते हैं।

नीना मोटानी ने कहा कि प्रांगण में राम जानकी मंदिर है जिसके हॉल मे बच्चें पढ़ते और सोते हैं| लेकिन पूरे विद्यालय प्रांगण एवं भवन की स्थित काफी दयनीय और जर्जर है| बरसात के दिनों में छत से अंदर हॉल में पानी टपकने के कारण बच्चों को काफी तकलीफें उठानी पड़ती है| इतना ही नहीं भगवान की मूर्ति पर भी पानी टपकता है। विद्यालय प्रांगण में बनी बाहर में बदबूदार पानी बहता है जो वातावरण को प्रदूषित करने के साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है| उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं एवं बच्चों की परेशानियों को देखते हुए पटना मारवाड़ी महिला समिति ने इसे गोद लेने का फैसला किया| विद्यालय प्रांगण में व्याप्त समस्याओं एवं बच्चों की परेशानियों को दूर करने के लिए राजमिस्त्री, प्लम्बर और पेंटर को समिति ने दायित्व सौपा है| छत की वाटरप्रूफिंग करने के अलावा अन्य कामों में करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का खर्च आएगा| नीना मोटानी ने वेद विद्यालय के उद्धार के लिए  समाज के सभी तबकों से मदद करने की अपील की|
पटना मारवाड़ी महिला समिति की सचिव सुमिता छावछरिया ने बताया कि वेद विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए फिलहाल 12 कुर्सियां उपलब्ध करवायी गयी है| उन्होंने कहा कि बच्चों को वेदों का ज्ञान अर्जित करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसका पूरा ख्याल समिति की तरफ से रखा जाएगा|

समिति की कोषाध्यक्ष उषा टिबरेवाल ने कहा कि आज बच्चों के बीच स्वादिष्ट एवं उनके मनभावन पकवान परोसा गया, जिससे वे काफी प्रफुल्लित हुए| आगे भी समिति के हम सभी महिलायें मिलकर इन बच्चों की जिंदगी को सुविधाजनक बनाने के लिए  पुरजोर कोशिश करेंगे|

इस अवसर पर कृष्णा अग्रवाल, केसरी अग्रवाल, सुषमा गुटगुटिया, कुमुद अग्रवाल, रेखा जैन, नीलम अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल सुनीता मुरारका, नम्रता फिटकिरिवाला सहित समिति से जुड़ी सभी महिलायें उपस्थित थी|


Create Account



Log In Your Account