जन अधिकार महिला परिषद का विधान सभा मार्च रद्द, अब 27 जुलाई को फूकेंगी नेताओं का पुतला

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

  • पप्‍पू यादव के पहल पर मुजफ्फपुर मामले की सीबीआई से जांच हुई संभव : एजाज        अहमद

पटना 26 जुलाई : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में सीबीआई जांच पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद  राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और सांसद रंजीता रंजन की पहल पर संभव हो सकी। सांसद श्री यादव ने मुजफ्फरपुर मामले को शुरू से उठाया और जन आंदोलन भी किया। इसके बाद सदन में पूरे दमखम से इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री  राजनाथ सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदन में सीबीआई जांच की बात कही थी, और कहा था कि बिहार में इस तरह की जघन्य कांड जो मानवता को शर्मसार करने वाली है। इसकी CBI जांच होनी चाहिए| लेकिन अफसोस इस बात का है कि केंद्र सरकार के द्वारा माने जाने के  2 दिनों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुष्कर्म कांड की जांच आज CBI से कराने की सिफारिश की है।

उन्‍होंने कहा कि उम्मीद है कि इस जांच के बाद सारे दोषी और इसमें जो सफेदपोश और बड़े पदाधिकारी हैं उन पर सीबीआई पूरी निगरानी के साथ जांच करके उनको सलाखों के अंदर भेजने का काम करेगी। साथ ही जिन बालिकाओं के साथ ऐसी अमानवीय घटनाएं हुई हैं, उनके साथ न्याय और इंसाफ होगा| श्री अहमद ने बताया कि मुजफ्फरपुर बालिका आवास गृह में यौन उत्‍पीड़नएवं 6 बालिकाओं के लापता होने के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश हो जाने के बाद अब जन अधिकार महिला परिषद का 27 जुलाई को आहूत बिहार विधान सभा का घेराव रद्द कर दिया गया है। अब महिला परिषद इस कांड में संलिप्‍त बिहार सरकार की मंत्री के पति की अविलंब गिरफ्तारी और मंत्री के इस्‍तीफे की मांग को लेकर 27 जुलाई को पटना के गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर पुतला फूंकेंगी।   

 


Create Account



Log In Your Account