पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा 25 बच्चियों का किया गया निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा न्यू बोर्न केयर सेंटर प्रांगण में आयोजित स्वास्थ्य (कैंसर के प्रति) जागरूकता शिविर सह सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण कार्यक्रम में 25 बच्चियों का निःशुल्क टीकाकरण किया गया। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ. आर.एन.सिंह एवं स्थानीय विधायक अरुण कुमार सिन्हा मौजूद थें|

प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रवण कुमार द्वारा निर्धन परिवार से जुड़ी 9 से 15 वर्ष तक की बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका दिया गया।

कार्यक्रम में शामिल लोगों को डॉ. विनीता त्रिवेदी, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. श्रवण कुमार एवं नीना मोटानी द्वारा सर्वाइकल कैंसर से बचाव के प्रति जागरूक भी किया गया|

शिविर में उपस्थित बच्चियों को उपहार स्वरूप एक स्कर्ट, ऊनी टोपी, मोज़ा, रजिस्टर, ड्राइंग कॉपी, पेन,पेंसिल,रबर, कटर, बिस्किट, टॉफी, चिप्स, लड्डू और फल दिया गया।

जागरूकता शिविर में शामिल चिकित्सकों ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर के अलावा और किसी भी तरह के कैंसर के लिए वैक्सीन उपलब्ध नही है। दरअसल सर्वाइकल कैंसर एक वायरस से होता है जिसे खत्म करने के लिए यह वैक्सीन प्रभावकारी है| सर्वाइकल कैंसर का टीका लेकर लड़कियां आजीवन बच्चेदानी के कैंसर से बच सकती है। यह कैंसर मरीज का जीवन ही नही लेता बल्कि पूरे परिवार को कर्ज के बोझ से दबा देता है। गर्भाशय के कैंसर के लिए यह टीका अस्त्र ही नहीं बल्कि ब्रह्मास्त्र है।

चिकित्सकों के मुताबिक़ सर्वाइकल कैंसर यानी महिला में बच्चेदानी का कैंसर की कोई दवा फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन ससमय सर्वाइकल वैक्सीन का डोज लेकर भविष्य में बच्चेदानी के कैंसर से बचा जा सकता है| यह 9 से 15 साल के उम्र तक की लड़कियों को 6 महीने के अंतराल पर दो टीके दिया जाता है। सर्वाइकल कैंसर के एक डोज़ की कीमत करीब 3,500 रुपया है, इस प्रकार दो डोज़ लेने में 7,000 रूपये खर्च करने पड़ेंगे जो साधरण परिवार की बच्चियों के लिए काफी मुश्किल है।  इसी को ध्यान में रखते हुए पटना मारवाड़ी महिला समिति द्वारा 25 जरूरतमंद लड़कियों को पहला टीका देकर इस यज्ञ का शुभारंभ किया गया|

बिहार मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अंचल प्रमुख नीना मोटानी एवं पटना शाखा अध्यक्ष सुमिता छावछरिया ने बताया कि बच्चेदानी के कैंसर के बचाव के लिए जनमानस में जागरूकता होना बहुत जरूरी है। यह वैक्सीन बहुत महंगी है, इसलिए हमारी समिति ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को निःशुल्क टीकाकरण करने का निर्णय लिया है| सर्वाइकल कैंसर का यह टीका 15 साल से ऊपर की लड़कियों और महिलाओं को 3 डोज दिया जाता है। हम निरन्तर इस मुहिम को चलाते रहेंगे। 
निःशुल्क टीकाकरण सह जागरूकता शिविर कार्यक्रम के आयोजन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मीना गुप्ता, समिति की सचिव रेखा जैन, कोशाध्यक्ष मीना अग्रवाल, मधु मोदी, रेखा बंसल, केसरी अग्रवाल, शकुंतला लोहिया, किरण केडिया, आशीष बंका, सरोज अग्रवाल, लता अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल,  हेमलता अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, सुमनलता गोयल, शकुंतला हरलालका सहित समिति से जुड़े अन्य लोगों ने भरपूर सहयोग दिया|


Create Account



Log In Your Account