बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी भारतीय मित्र पार्टी: धनेश्वर महतो

रिपोर्ट: Ramesh Pandey

पटना: किसमिस डे के अवसर पर भारतीय मित्र पार्टी के प्रधान कार्यालय मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक बैठक हुई| बैठक की अध्यक्षता कर रहे भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय मित्र पार्टी कई प्रदेशों में अपने प्रत्याशी उतारेगी| बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी| इसके लिए संगठन को मजबूत करने के लिए तेजी से काम करने की आवश्यकता है| क्योंकि जब संगठन मजबूत होगा तभी पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित होगी|  उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर उम्मीदवारों के चयन में फीडबैक लिया जाएगा| जनता का भरोसा एनडीए और महागठबंधन से उठ चुका है ऐसे में भारतीय मित्र पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में जनता के सामने है|

भारतीय मित्र पार्टी के महासचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि अभियान चलाकर पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांग रिटायर मिलिट्री को शामिल किया जाएगा|

पार्टी  के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजतन महतो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वोट की राजनीति करनेवाले राजनैतिक दलों से जनता का मोहभंग हो चुका है| जनता नेताओं के झूठे वायदे और जुमलेबाजी से थक चुकी है ऐसे में अब वही पार्टी देश में राज करेगी जो जनता का काम करेगी क्योकि जनता को वायदे नहीं काम चाहिए|

इस बैठक में महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीना देवी, राष्ट्रीय सचिव विमल कुमार, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार तिवारी, सचिव इनामुल रहमान अंसारी सहित पार्टी के अन्य वरीय नेता एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से जुड़े सदस्यगण मौजूद थें|


Create Account



Log In Your Account