31 दिसम्बर को ऐतिहासिक छपरा में लगेगा देश के नामी प्रत्रकारों का कुम्भ

रिपोर्ट: shilnidhi

छपरा : वेब पोर्टल न्यूज़ फैक्ट की पहली सालगिरह पर छपरा में देश के प्रख्यात् पत्रकार डिजिटल मीडियाः उपयोगिता, प्रसार और आचार नीति पर राष्ट्रीय विमर्श करेंगे। एकता भवन में दिन के 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में विमर्श के साथ साथ अपूर्व गायक मो. अजीज़ को समर्पित  म्यूजिक कंसर्ट भी होगा|


निदेशक सह प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि न्यूज़ फैक्ट के महज एक साल के सफ़र में देश के प्रख्यात् वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक विश्लेषक और ब्राडकास्ट एडिटर्स एशोसिएन के पूर्व महासचिव एन. के. सिंह का स्तंभ सपाट बयानी लगातार प्रकाशित हो रहा है। उन्होंने बताया कि विमर्श में जी बिहार झारखंड के संपादक स्वयं प्रकाश, राष्ट्रीय सहारा के संपादक ओम प्रकाश अश्क., बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ और देश प्रदेश मीडिया के प्रधान संपादक आनन्द कौशल, बिहार सूचना सेवा अधिकारी सुनील कुमार पाठक और प्रसिद्ध समाज सेवी रजनीकांत पाठक अपनी बात रखेंगे। 
प्रबंध निदेशक चंदन कुमार ने बताया कि इस मौके पर स्मारिका का विमोचन, सम्मान और संगीत का कार्यक्रम रघुरोशनी मीडिया प्रायवेट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा।
प्रधान संपादक अमित रंजन ने बताया कि 22 फरवरी को जिला मुख्यालय छपरा में एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एन. के. सिंह जिले के पत्रकारों के साथ रुबरू होंगे और पत्रकारिता के अपने अनुभव साझा करेंगे। वर्कशॉप के लिए स्थानीय पत्रकार संगठनों से बातचीत जारी है।।


Create Account



Log In Your Account