बिहार में अगला मुख्यमंत्री दलित,अतिपिछड़ा समाज से बनाने के प्रति लोजपा-सेक्युलर संकल्पित : सत्यानन्द शर्मा

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : लोजपा-सेक्युलर ने बिहार में अगला मुख्यमंत्री दलित,अतिपिछड़ा समाज से बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए राजद गठबंधन और एन. डी. ए. से अलग सभी दलों को इस सवाल पर एकजुट होने का आह्वान किया। लोजपा-सेक्यूलर के राज्य मुख्यालय में आयोजित संम्वाददाता सम्मेलन को संम्बोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 सत्यांनन्द शर्मा ने कहा कि दलित,अतिपिछड़ों की अबादी राज्य में 52℅प्रतिशत है इस बड़ी  अवादी को अजादी के 74 बर्षो में सत्ता से दूर रखा गया।राजद और एन. डी. ए.(भाजपा-जद यू.) दोनों दलित,अतिपिछड़ा बिरोधी है।वोट लेने के लिये इस समाज की जय बोलता है और सत्तासीन होने के बाद क्षय करता है। बिगत 30 बर्षो में बिहार में सार्वधिक जुल्म के घटनाओं के शिकार दलित,अतिपिछड़ा हुए।

डॉ0 शर्मा ने कहा कि समय और राजनीति की मांग है कि एन. डी. ए. और राजद गठबंधन से अलग छोटी बड़ी जितनी पार्टियां और जितनी गठबंधन है सब एक साथ इकठ्ठा हो और किसी दलित,अतिपिछड़ा को अगला मुख्यमंत्री प्रस्तावित कर एक साथ चुनाव लड़े तभी भाजपा,जद यू.को सत्ता से बाहर किया जा सकता है। अन्यथा सभी ढाक के तीन पात हो जायेंगे।
संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान,युवा लोजपा-सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान,प्रदेश अध्यक्ष आशिश कुशवाहा,शिक्षा प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष प्रो.रामप्रवेश यादव,अफ़रोज़ आलम आदि नेता उपस्थित थे। इस आशय की सूचना पार्टी मुख्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने दी।


Create Account



Log In Your Account