राजा चौधरी पटना साहिब या उत्तर बिहार के किसी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना साहिब निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी और NDA के वरिष्ठ नेता राजा चौधरी पटना साहिब विधानसभा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। सभी जानते हैं कि पिछले 25 सालों से राजा चौधरी ने बिना कोई पार्टी के पद लिए, बिना कोई चुनाव लड़े सिर्फ भाजपा और जदयू के नेता के तौर पर लगातार पटना साहिब विधानसभा, पूरे बिहार, पूरे देश के हर कोने के भाजपा और जदयू के नेता, कार्यकर्ता, आम नागरिक जिनको भी किसी कठिन परेशानी का सामना पड़ा, सबके समस्या का निवारण निजी तौर पर निःस्वार्थ किया है। जनता के हर समस्याओं के निवारण के लिए सदा सशरीर मौजूद रहते हैं। उन्होंने सदैव असम्भव से दिखने वाले कार्यों को बड़े सहजता और महारत के साथ सम्भव कर दिखाया है। किसी भी तरह के राजनीतिक और सामाजिक परेशानियों को हल करने की अद्वितीय कार्यकुशलता और कार्यक्षमता के कारण सर्वसमाज में उनकी एक अलग पहचान है। हर लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में उनकी साकारात्मक भूमिका तथा देश और राज्य के जनता के लिए सर्वोचित जनता के सेवकों के चुनाव में उनके द्वारा अदा किया जाने वाला अद्वितीय और साकारात्मक भूमिका सदा उल्लेखनीय रही है।

राजा चौधरी अब विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ कर बिहार के जनता का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। जनता के कार्यो को पूरा करने के लिए अब वह जनता जनार्दन के द्वारा निर्वाचित होकर कर विधानसभा पहुँचना चाहते हैं। उनका मानना है कि आम जनता के सेवा के लिए यह रास्ता ही सर्वोचित है। चौधरी ने अभी तक NDA में सीट शेयरिंग की हो रही देरी के बारे में पूछे जाने पर यह बताया कि इसी हफ्ते सब सामने आ जाएगा और बिहार की जनता के सामने सर्वश्रेष्ठ विकल्प पेश होगा। उन्होंने अपने लड़ने वाले सीट के बारे में पूछे जाने पर बताया कि NDA का शीर्ष नेतृत्व जो भी सीट पर उनको लड़ने का आदेश देगा, उन्हें स्वीकार होगा। उनका यह भी कहना है कि बिहार के हर कोने में उनके समर्थक मौजूद हैं और जिस तरह हर चुनाव में वह उनके कहने पर वोट करते हैं वैसे ही इस बार भी वोट कर बिहार के चतुर्मुखी विकास के लिए एक साकारात्मक विकासशील सरकार बनाएंगे।


Create Account



Log In Your Account