विकासशील इनसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी को ललन यादव ने दिया 'सुपर ऑफर'

रिपोर्ट: सुशांत पाठक

पटना : महागठबंधन से अलग होने के बाद विकासशील इनसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी को सुपर गठबंधन से जुड़ने का मिला न्योता| एडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुपर गठबंधन के संयोजक ललन यादव ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जिस प्रकार से मुकेश सहनी को अपमानित करने का काम किया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है| इससे पूरे निषाद समाज के स्वाभिमान को ठेस पहुंचा है| उन्होंने कहा कि यदि मुकेश सहनी सुपर गठबंधन का न्योता स्वीकार करते हैं तो उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन के सभी 17 घटक दलों के नेता मिल-बैठकर गंभीरतापूर्वक अंतिम फैसला लेंगे|

गौरतलब है कि शनिवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा में विकासशील इन्सान पार्टी की अनदेखी किये जाने से नाराज मुकेश सहनी ने महागठबंधन से खुद को किनारा कर लिया| उन्होंने कहा है कि अब कोई साथ आए तो ठीक, अन्‍यथा अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। मुकेश साहनी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि तेजस्‍वी यादव के साथ कभी राजनीति नहीं करेंगे। उन्‍होंने पीठ में छुरा घोंपा है। आरजेडी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍हें लोकसभा चुनाव में भी धोखा दिया गया, पर वे शांत रहे। मुकेश सहनी ने यह भी कहा कि जिन विधानसभा सीटों पर एनडीए के अति पिछड़ा वर्ग के उम्‍मीदवार खड़े होंगे, उन प्रत्याशियों के विरोध में वे अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे| दरअसल, मुकेश सहनी ने 25 सीट और डिप्टी सीएम का पद मांगा था|लेकिन महागठबंधन नेताओं द्वारा उनकी दोनों ही मांगे ठुकरा दी गयी और यह घोषणा की गयी कि आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी|

 


Create Account



Log In Your Account