राफेल की तरह ही कृषि सुधार पर मुंह की खाएगी कांग्रेस : राजीव रंजन

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्रैक्टर पर सोफे और मिनरल वाटर के साथ प्रायोजित किसान यात्रा को सबसे बड़ा नाटक बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा, “ सत्ता का लालच जो न करा दे। इसे पाने के लिए कोई क्या-क्या कर सकता है, यह राहुल गांधी से पता चलता है। इनके लिए चंद वोटों का महत्व किसानों के हित से ज्यादा है। इस कृषि बिल से दलालों को होने वाली परेशानी की कल्पना मात्र से ही विपक्ष सहम उठा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कृषि मंत्री तक ने कई बार स्थितियों को इस मसले पर बिल्कुल साफ किया है, लेकिन जिनको केवल झूठ और दलालों के हितों को बचाना है, उनके लिए सत्य से मतलब ही क्या? ये वही लोग हैं, जिन्होंने अपने शासनकाल में इन्हीं कानूनों को कई राज्यों में लागू किया था।”

श्री रंजन ने कहा “ राहुल गांधी को लगता है कि पूरा देश उनकी बपौती है। आज उन्होंने कृषि कानूनों को कूड़ेदान में फेंकने की बात की है। वह लगता है फाड़ने और कूड़ा में डालने के शौकीन हैं। याद कीजिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के समय एक अध्यादेश को उन्होंने किस तरह कैमरे के सामने फाड़ा था। वह हालांकि भूल जाते हैं कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जिनके मजबूत शासनकाल में पूरे विश्व में उनकी जयकार हो रही है। विपक्ष देश के सामने पूरी तरह एक्सपोज हो गया है। इन्हें किसानो के सशक्त होने और अपने पालतू दलालों की रोजी-रोटी खोने का कितना दर्द है, लेकिन जान लें कि ताकत और गुंडई के ज़ोर पर यह भाजपा को किसानों के हित में फैसले लेने से रोक नहीं सकते। ”  

श्री रंजन ने कहा कि राफेल के समय जनता ने राहुल का नाटक देखा था। वह संसद में आंख मारने से लेकर क्या कुछ नहीं कर चुके हैं, लेकिन जान लें कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, बार-बार नहीं। कृषि-कानून को कूड़ेदान में फेंकनेवालों को देश की जनता ने इतिहास के कूड़ेदान में फेंक दिया है।    


Create Account



Log In Your Account