तेजस्वी यादव ने अपनी गलतियों से आरजेडी का कराया बंटाधार : ललन यादव

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार सहित पूरे देश में एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत के बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं| 19 मई को जहाँ अंतिम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल को देखते हुए महागठबंधन के नेता ईवीएम पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया था| वही अब एनडीए को मिले अप्रत्याशित जीत के कई मायने लगाये जा रहे हैं| बिहार के मतदाताओं ने पहली बार जाति आधारित राजनीति को नकारते हुए काम के आधार पर अपना मत प्रकट किया है जिसका नतीजा है कि बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने विजयी पताका लहराने में सफलता प्राप्त की है|

असली देशी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव ने इसे लालू-राबड़ी परिवार में छिड़े गृह युद्ध का साइड इफ़ेक्ट बताया है| उन्होंने कहा कि एक तरफ बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष व लालू पुत्र तेजस्वी यादव महागठबंधन प्रत्याशियों की वकालत कर रहे थें तो वही दूसरी ओर लालू प्रसाद के ही बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महागठबंधन का बंटाधार करने में जुटे थें| श्री यादव ने कहा कि बिहार के लोग अब शिक्षित और जागरूक हो चुके हैं| जिन्होंने पहली बार विकास और काम के आधार पर वोट किया है| बिहार में कास्ट बेस्ड पॉलिटिक्स को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है|

ललन यादव ने कहा कि लालू प्रसाद की गैर मौजूदगी में हुए इस चुनाव में विपक्षी नेता की भूमिका निभाने में तेजस्वी यादव पूरी तरह से असफल रहें| उन्होंने कहा कि टिकट वितरण में गलत प्रत्याशियों का चयन करने के साथ ही चुनाव प्रचार में जनता को गोलबंद करने में पूरी तरह वे नाकाम रहें जिसका पूरा फायदा एनडीए को मिला| चुनाव प्रचार में मुद्दों पर अपनी बात न रखकर सिर्फ अनाप-शनाप बयानबाजी तेजस्वी यादव के लिए घातक साबित हुआ| उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों का कुशासन और अब दो भाइयों के बीच सत्ता के लिए हुए टकराव के कारण आरजेडी का कैडर वोट पूरी तरह से बिखर गया जिसकी आनेवाले कुछ वर्षों में भरपाई करना काफी मुश्किल है|

श्री यादव ने कहा कि अब राजघराने का आदेश नहीं चलेगा और न ही जाति में उलझाकर लोगों का वोट हासिल किया जा सकता है| उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी शून्य पर आउट हुआ है| इसलिए अविलम्ब तेजस्वी यादव को नैतिकता के आधार पर बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए|


Create Account



Log In Your Account