CWC की बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की

रिपोर्ट: शिलनिधि

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है| उन्होंने कहा कि मैं अध्यक्ष के रूप में नहीं बल्कि पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं| अपनी बातें रखने के बाद CWC की बैठक से राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बाहर निकल गए| हालांकि कांग्रेस वर्किंग कमिटी के कई सदस्यों ने राहुल गांधी से इस्तीफ़ा नहीं देने का आग्रह किया है|

दरअसल, चुनावी नतीजे आने के बाद 23 मई को भी राहुल गांधी ने अपनी माँ सोनिया गांधी से इस्तीफा देने की बात कही थी जिसपर सोनिया ने राहुल से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपनी बात रखने को कहा था| आज भी राहुल इस्तीफा देना चाहते थे, लेकिन बैठक से पहले ही प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह ने राहुल गांधी को समझाते हुए कहा कि हार-जीत का सिलसिला चलते रहता है| इसलिए इस्तीफ़ा देना आवश्यक नहीं है|

कांग्रेस वर्किंग कमिटी की इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित कमिटी से जुड़े अन्य सदस्य सम्मिलित थें|

उल्लेखनीय है कि केरल के वायनाड से भले ही राहुल गांधी ने काफी अंतर से जीत हासिल की लेकिन स्मृति ईरानी ने राहुल को 55 हजार से ज्यादा वोटों से करारी शिकस्त देने में कामयाब हुई है| कई दशक बाद कांग्रेस के गढ़ अमेठी की धरा पर अब भगवा लहरा रहा है|


Create Account



Log In Your Account