नमो-नीतीश का जलवा आने वाले चुनावों में भी दिखेगा: राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना :  केंद्र राज्य में एनडीए सरकार होने से बिहार के विकास को नयी ऊंचाई मिलने का दावा करते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ केंद्र और राज्य में नमो-नीतीश जैसे विकास पुरुषों के रहने से बिहार के माहौल में आया सकारात्मक बदलाव किसी से छिपा नही है. अब मोदी 2.0 में यह विकास लहर और बढ़ने वाली है. प्रधानमन्त्री मोदी ने बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पहले ही जाहिर कर रखी थी जिसे अपनी टीम में बिहार के 6 मंत्रियों को महत्वपूर्ण स्थान देकर उन्होंने एक बार फिर से दोहराया है. जाहिर है कि यह सब मंत्रीगण एक तरफ जहां महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं, अनुदानों और आवंटनों में बिहार को वाजिब हिस्सा दिलवाने में मदद करेंगे वहीँ नीतीश जी के नेतृत्व में राज्य सरकार उसका समुचित प्रबन्धन करेगी. यानी केंद्र राज्य के डबल इंजन से बिहार एक बार फिर से विकास के रास्ते पर तेज गति से चलने को तैयार है, जिसका सीधा असर आने वाले 2020 के चुनावों में दिखेगा. प्रदेश में एक बार फिर से नमो-नीतीश की जोड़ी का जलवा चलेगा और एनडीए गठबंधन निश्चय ही 2010 का इतिहास दोहराएगी.”

श्री रंजन ने आगे कहा “ नमो-नीतीश की जोड़ी आज बिहार के जन-जन के मन में बसी हुई है. याद करें तो आजादी के बाद से 2005 तक बिहार में जहां लोगों को बिजली-पानी और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं भी ठीक से मयस्सर नही हो पा रही थी, वहीं आज बिहार के अधिकांश घरों में यह सुविधाएं पंहुच चुकी है. आज लोगों के घरों तक पक्की सड़कें बन चुकी है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रोड्बैंड का जाल बिछ रहा है. शराबबंदी के कारण आज टोलों-मोहल्लों में शांति रहती हैं. उज्ज्वला योजना से 70 लाख से अधिक महिलाओं को निशुल्क रसोई गैस की सुविधा मिली हैं. मुद्रा योजना और जीविका परियोजना से लाखों महिलाओं को आजीविका का साधन मिला है. दरअसल एनडीए सरकार के विकास कार्यों से समाज का हर वर्ग के लिए प्रगति के एक समान अवसर खुले हैं. समाज का हर तबका कहीं न कहीं लाभान्वित हुआ है. यही वजह है कि आज बिहार का बच्चे-बच्चे की जुबान पर नमो-नीतीश का नाम है. लोगों का यह उत्साह आगे भी रंग लाएगा.” 


Create Account



Log In Your Account