Galaxy S9+ Vs iPhone X : इन फीचर्स के मामले में ऐपल पर भारी पड़ रहा सैमसंग...!

रिपोर्ट: साभार

साउथ कोरिया की टेक्नोलॉजी कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 Plus लांच किये हैं. सैमसंग गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9 प्लस को ऐपल के आइफोन 8, आइफोन 8 प्लस और आइफोन X के मुकाबले में देखा जा रहा है.

 

हाल ही में स्पेन के बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सैमसंग ने गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ की लांचिंग के समय जानकारी दी थी कि इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में 6 मार्च को लांच किया जायेगा.

Galaxy S9 और S9+ ने iPhone X को ऐसे छोड़ा पीछे

1. गैलक्सी S9 और S9 प्लस में ड्यूल अपर्चर कैमरा का फीचर दिया गया है, जो कि लाइटिंग कंडीशन के हिसाब से कैमरे के अपर्चर को f/1.5 से f/2.4 पर शिफ्ट कर सकता है.

2. गैलेक्सी S9 और गैलक्सी S9 प्लस में ऐपल के Animoji फीचर के जवाब में AR इमोजी दिया गया है. इसकी मदद से आप खुद का वर्चुअल अवतार खड़ा कर सकते हैं और 18 अलग-अलग एक्सप्रेशंस में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

3. ऐपल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक उपलब्ध नहीं करा रहा है, लेकिन सैमसंग अब भी स्मार्टफोन्स में हेडफोन जैक शामिल कर रहा है.

4. ऐपल ने पहली बार iPhone X, iPhone8 और iPhone 8+ में वायरलेस चार्जिंग फीचर पेश किया. वहीं, सैमसंग अपने स्मार्टफोन्स में दो साल पहले ही वायरलेस चार्जिंग फीचर पेश कर दिया था. अब कंपनी का दावा है कि गैलेक्सी S9 और गैलेक्सी S9+ का वायरलेस चार्जिंग पहले से 50 प्रतिशत फास्ट है.


Create Account



Log In Your Account