Samsung Galaxy Note 9 लांच : 512GB वाला यह स्मार्टफोन कब और कितने में मिलेगा भारत में, जानें

रिपोर्ट: साभार

न्यूयॉर्क : दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने Galaxy Note 9 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर भारत में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत के बारे में जानकारी दी है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि वह अपने प्रीमियम मोबाइल फोन 'गैलेक्सी नोट 9' को जल्द ही भारतीय बाजार में उपलब्ध कराएगी. इसकी खुदरा कीमत 67,900 रुपये होगी.

यह हैंडसेट 6.4 इंच की क्वाड एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले और ब्लूटूथ सपोर्ट से लैस एस पेन के साथ आयेगा. पावर बैकअप के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कंपनी ने दावा किया है कि बैटरी एक दिन का बैकअप देती है.

सैमसंग ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी नोट 9 के दो संस्करण उपलब्ध होंगे. इसमें 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत 67,900 रुपये और 512 जीबी की कीमत 84,900 रुपये होगी.

कंपनी ने यहां बार्कलेज सेंटर में इस फोन का अनावरण किया. भारतीय बाजार में इसके इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है. कंपनी ने चुनिंदा बाजारों में इसे 24 अगस्त 2018 से उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

भारत में यह मिडनाइट ब्लैक, ओशन ब्लू और मेटलिक कॉपर रंग में उपलब्ध होगा. भारती एयरटेल ने एक अलग बयान में कहा कि 128 जीबी वाले नोट 9 को उसके ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसके लिए प्री-ऑर्डर 11 अगस्त से बुक किया जा सकता है. इसकी आपूर्ति 22 अगस्त, 2018 से शुरू होगी.


Create Account



Log In Your Account