Nokia X7 अगले महीने हो सकता है लॉन्च, Android 9 Pie के अलावा और भी कई फीचर्स

रिपोर्ट: सभार

शंखनाद डेस्क: HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली कंपनी Nokia जल्द ही अपना एक और स्मार्टफोन Nokia X7 या Nokia 8.1 को लॉन्च करने वाली है। इसके बारे में Nokia के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पता चला है। कंपनी इस स्मार्टफोन को #ExpectMore के साथ ट्विटर पर प्रमोट कर रही है। आपको बता दें कि इस फोन को 5 दिसंबर को दुबई में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने 15 नवंबर को एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। सरविकास ने #ExpectMore हैशटैग के साथ इस फोन के लॉन्च के बारे में जानकारी दी है।


Create Account



Log In Your Account