शहनवाज हुसैन एवं मुकेश सहनी के एमएलसी निर्वाचित होने पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई

रिपोर्ट: शिलनिधि

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन एवं सूबे के कैबिनेट मंत्री मुकेश सहनी को बिहार विधान परिषद का सदस्य निर्वाचित होने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

श्री पाण्डेय ने कहा कि दोनों नेताओं का निर्विरोध निर्वाचित होना बिहार की राजनीति के लिए एक अच्छा संकेत है, जो आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर बिहार के मंत्र को सार्थक करने में सफल सिद्ध होगा। नेता द्वय के निर्वाचन से बिहार की राजनीति को बल मिलेगी एवं एनडीए पहले से अधिक मजबूत होकर राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को शत-प्रतिशत पूरा करने में सफल होगा। 

 


Create Account



Log In Your Account