झूठे दुष्प्रचार से एनडीए के विकास रथ को नही रोक सकती है कांग्रेस: राजीव रंजन

रिपोर्ट: इन्द्रमोहन पाण्डेय

पटना : देश के विकास के लिए मोदी सरकार की वापसी जरुरी बताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ बीते पांच वर्षों में एनडीए सरकार ने देश में जिस तरह विकास और उम्मीद की लहर पैदा की है, उससे कांग्रेस और उनके सहयोगी सदमे में चले गए हैं. पूरे पांच साल इन्हें चश्मा लेकर ढूंढने पर भी मोदी सरकार के खिलाफ भुनाने लायक कोई ठोस मुद्दा नही मिला. पांच सालों तक इनके नेता मोदी कैसे कपड़े पहनते हैं, मोदी विदेश क्यों जाते हैं जैसे बेफिजूल के मुद्दे उठाते रहे और अब चुनाव देख कर इनके नेता झूठ और दुष्प्रचार की राजनीति पर उतर आए हैं, जिसकी कमान खुद राहुल गाँधी ने संभाली हुई है. न तो इन्हें अपनी इज्जत की परवाह है और न देश के भविष्य की. इन्हें लगता है कि सफेद झूठ बोल कर यह देश की जनता को गुमराह करने में कामयाब हो जायेंगे. कांग्रेस के नेताओं को पता ही नही है देश की जनता उनके कारनामो को बखूबी समझती है. यह सोचने की बात है जो लोग60 वर्षों में देश के गरीबों का बैंक खाता तक नही खुलवा पाए वह किस मुंह से विकास की बात करते हैं. कांग्रेस और उसके सहयोगी यह जान जाएं अपने झूठे दुष्प्रचार से न तो वह जनता को बेवकूफ बना सकते हैं और न ही एनडीए के विकास रथ को रोक सकते हैं.”  

 राहुल गाँधी को निशाने पर लेते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा “ कांग्रेस अध्यक्ष के तौर राहुल का गैर जिम्मेदाराना बर्ताव अचंभित करता है. जो नेता भ्रष्टाचार के मामले में खुद बेल पर हो, जो बिना किसी बिजनेस के अपनी आय में हुई आसमानी बढ़ोतरी पर आज तक कोई तथ्य सामने न रख सका हो, जिसने आज तक अपने 10 सालों के राज में हुए लाखों-करोड़ के घोटालों पर देश को कभी कुछ नही बताया, उसके द्वारा देश को अपने कमाए करोड़ों रुपए दान कर देने वाले प्रधानमन्त्री मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना,वह भी बिना किसी सबूत के, वाकई हास्यास्पद लगता है. आखिर देश पर सबसे अधिक वर्षों तक शासन करने वाली पार्टी का अध्यक्ष उनकी तरह सतही और भोथरी बातें कैसे कर सकता है. आज राहुल के लगातार झूठों से सबसे ज्यादा कष्ट महात्मा गाँधी को ही हो रहा होगा. राहुल के इन सारे झूठों और प्रधानमन्त्री के किए अपमान का बदला जनता अवश्य लेगी और यकीनन मोदी सरकार भारी बहुमत से प्रधानमन्त्री बनेंगें.


Create Account



Log In Your Account